scorecardresearch
 
Advertisement

टीम इंडिया के 'गब्बर' वर्ल्ड कप से बाहर, फिट होने की उम्‍मीद नहीं

टीम इंडिया के 'गब्बर' वर्ल्ड कप से बाहर, फिट होने की उम्‍मीद नहीं

'गब्बर' के नाम से मशहूर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ऋषभ पंत भारत की वर्ल्ड कप टीम में शामिल हो गए हैं. धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी. वे जुलाई के मध्य तक डॉक्‍टर्स की निगरानी में रहेंगे. पूरी जानकारी दे रहे हैं इंग्‍लैंड से आजतक संवाददाता विक्रांत गुप्‍ता.

Indian cricket team opener Shikhar Dhawan has been ruled out of World Cup 2019 on Wednesday with a thumb injury. Shikhar Dhawan suffered a hairline fracture during his match winning 117 against Australia at The Oval on June 9. Rishabh Pant has been included in the Indian Team. Aajtak Correspondent Vikrat Gupta is giving more information about if from England.

Advertisement
Advertisement