scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan को हराने वाली Cricket Team का था हिस्सा, अब कर रहा मजदूरी

Pakistan को हराने वाली Cricket Team का था हिस्सा, अब कर रहा मजदूरी

विनोद कुमार, सोनीपत के डोडवा गांव के रहने वाले हैं. विनोद की कहानी काफी चौंकाने वाली है. किसी ज़माने में विनोद कुमार, Indian Disabled Cricket Team का हिस्सा हुआ करते थे और वे Pakistan और Bangladesh के खिलाफ भारत की तरफ से मैच भी खेल चुके हैं. वे उस टीम का हिस्सा थे जिसने Pakistan को Series में 3-0 से Defeat किया था. लेकिन आज विनोद कुमार आर्थिक तंगी के चलते घरों में रंग रोगन और पेंट कर परिवार का गुज़ारा कर रहे हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement