scorecardresearch
 
Advertisement

India World Cup Squad 2022: क्या ये 15 जिता सकते हैं WORLD CUP?

India World Cup Squad 2022: क्या ये 15 जिता सकते हैं WORLD CUP?

ICC T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. सोमवार 12 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस मेगा इवेंट के लिए टीम की घोषणा की. चयन समिति की बैठक सोमवार की दोपहर को हुई, जिसमें 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मल्टी नेशन टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल होंगे. मेन टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है. शमी ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं खेला है. उन्हें और दीपक चाहर को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में चुना गया है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement
Advertisement