मोहाली में पाकिस्तान को सबक सिखाया, अब वर्ल्डकप दिलाएंगे सचिन. ये दुआ है हर हिन्दुस्तानी की. ये उम्मीद है हर भारतीय फैन की. मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शानदार जीत के करीब 18 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन उस जीत का रोमांच ऐसा है कि लगता है कि मानो कुछ देर पहले की ही बात हो.