scorecardresearch
 
Advertisement

Team India पर 'डबल प्रैशर', एक ओर T20 world cup तो दूसरी तरफ IPL का mega auction!

Team India पर 'डबल प्रैशर', एक ओर T20 world cup तो दूसरी तरफ IPL का mega auction!

टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में भारत की पहले पाकिस्तान (Pakistan) से और फिर न्यूजीलैंड (New Zealand) से हार, इसके लिए क्रिकेट पंडित हाल ही में हुए IPL को भी एक कारण मान रहे हैं. लेकिन अब ये IPL, टीम की परेशानी और भी बढ़ाने जा रहा है. जी हां, टीम इंडिया (Team India) इस वक्त बुरे दौर से गुजर रही है. एक तरफ खिलाड़ी उस समीकरण को ध्यान रखते हुए अपने बाकी मैच खेलने उतरेंगे, ताकि टीम सेमीफाइनल में जा सके, जबकि दूसरी तरफ IPL मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) की बातें में भी उनके दिमाग में चल रही होंगी.

Advertisement
Advertisement