इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत में अब दो हफ्ते से कम का समय बचा हुआ है. इस मेगा टी20 लीग के सभी टीमें अपनी रणनीतियां बनाने में जुटी हुई हैं. क्रिकेट फैन्स को भी इस लीग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. 26 मार्च को मुंबई में पहला मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. क्रिकेट अड्डा में देखें इस बार IPL खेलने वाली टीमों में कौन सी है बेस्ट, कौन सी टीम बन सकती है चैंपियन.