इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 को लेकर सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रीटेन करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने आईपीएल 2022 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. मंगलवार को डीसी ने तीन भारतीय और एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को अपने साथ बरकरार रखने का निर्णय किया है. फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन में कप्तानी करने वाले रिषभ पंत को रिटेन किया है जबकि ओपनर शिखर धवन और पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं किया. इसी को लेकर हमनें चर्चा की कि दिल्ली कैपिटल कौन सी चीजें एक अच्छी टीम बनाती हैं. देखिए.