पांड्या की कप्तानी अब सवालों के घेरे में है. हैदराबाद ने सिर्फ तीन विकेट पर 277 रन बनाए, जो कि धज्जियां उड़ाने वाली बैटिंग थी. मुंबई की गेंदबाजी के पास कोई जवाब नहीं था और अंत में मुंबई 31 रन से मैच हार गई. इस मैच में 523 रन बने, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. 277 रन जो हैदराबाद ने बनाए वो तो रिकॉर्ड था ही और छक्के ऐसे उड़ रहे थे जैसे हवाई जहाज उड़ रहे हैं. देखें ये वीडियो.