ना कोई शोर-शराबा. ना कोई मुकदमेबाजी. दुनिया में आईपीएल का हंगामा खड़े करने वाले ललित मोदी बड़ी खामोशी से विदा हो गए. मुंबई में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मोदी की बर्खास्तगी पर मुहर लग गई. मोदी के साथ बैठक में सिर्फ आईएस बिंद्रा खड़े नजर आए. आखिर आईपीएल से कैसे हटे मोदी? कौन सा दांव मोदी पर पड़ गया उल्टा?