पूरी दुनिया पर इन दिनों क्रिकेट फीवर छाया हुआ है, क्योंकि इंग्लैंड में वर्ल्ड कप का मुकाबला चल रहा है. मुकाबले में टीम इंडिया के समर्थकों का जोश तब बढ़ गया, जब 16 जून को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया. भारत में आतिशबाजी छूटी तो पाकिस्तान में मातम हुआ. लेकिन जब ये मैच चल रहा था, उसी दौरान दर्शकों के बीच कुछ ऐसा हो गया, जो न सिर्फ ऐतिहासिक हो गया, बल्कि सोशल मीडिया पर बुरी तरह वायरल भी हो गया. देखें वीडियो
Cricket World Cup fever is shadowed all over the world. The 2019 ICC Cricket World Cup is the 12th edition of the Cricket World Cup, It is the fifth time that the Cricket World Cup is being held in England. Indian cricket team has defeated the Pakistan team badly on 16th June. During the match, something unexpected happens among the audience, which became historic as well as viral on social media.