ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के अहम हिस्सा रहे मोहम्मद सिराज गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे. एयरपोर्ट से उतरकर सिराज सीधे अपने पिता मोहम्मद गोस की कब्र पर पहुंचे और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. सिराज के पिता का 20 नवंबर को निधन हो गया था. इस दौरन सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे. कोरोना प्रोटोकॉल के कारण सिराज अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं सके थे. इस वीडियो में देखें ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद घर लौटकर क्या बोले सिराज.
An emotional Mohammed Siraj drove straight from the airport to the graveyard and paid his last respects to his father Mohammed Ghouse, on his return to Hyderabad on Thursday from a successful tour of Australia with the national cricket team. Watch the video to know what he said.