पाकिस्तान के हेड कोच सकलैन मुश्ताक और उनकी टीम का कार्यकाल फरवरी में खत्म हो रहा है. ऐसे में PCB नए कोच की तलाश में लगी हुई है. लेकिन PCB के सामने एक समस्या खड़ी हो गई है. कोई भी कोच पाकिस्तान आने को राजी नहीं है. हाल ही में 3 बड़े कोचों ने पाकिस्तान का हेड कोच बनने से मना कर दिया है. अब आगे क्या होगा जानने के लिए देखिए छीछालेदर बॉल सिर्फ आजतक डिजिटल पर.