scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan क्रिकेट को बड़ा झटका, New Zealand ने मैच से ठीक पहले रद्द किया दौरा

Pakistan क्रिकेट को बड़ा झटका, New Zealand ने मैच से ठीक पहले रद्द किया दौरा

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जाना था. लेकिन, सुरक्षा कारणों का हावाला देते हुए मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने ऐन मौके पर सीरिज रद्द कर दी. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज को नहीं खेलने का फैसला किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से इस विषय पर चर्चा की और बताया कि हमारे पास दुनिया की सबसे अच्छी खुफिया प्रणालियों में से एक है. देखें वीडियो.

The New Zealand cricket board team decides to call off the Pakistan tour citing a security threat. Pakistan Imran Khan fails to convince NZ PM Jacinda over arrangements. This was New Zealand's 1st tour in 18 years. Meanwhile, PCB said- we and Govt. of Pakistan made full proof security arrangements for all visiting teams. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement