कभी Indian cricket team की ‘Deewar’ रहे former cricketer Rahul Dravid अब Team India के new head coach होंगे. BCCI ने इसका ऐलान किया. BCCI chief Sourav Ganguly, secretary Jay Shah ने Rahul Dravid को बधाई भी दी. अब जब Rahul Dravid Indian cricket team के coach बन गए हैं, तब उनके सामने कई तरह के challenges भी होंगे जिनको पार पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. ICC trophies सूखा हो, new captain की टेंशन, future के लिए team तैयाक करने का संकट...Rahul Dravid के लिए ये राह इतनी भी आसान नहीं रहने वाली है. Rahul Dravid T20 World Cup के बाद होने वाली New Zealand के खिलाफ वाली series से Team India के coach का कार्यभार संभालेंगे. अभी ये कार्यकाल दो साल का होगा. आने वाले 2 years में Team India को कई big series, ICC events में हिस्सा लेना है. बतौर coach Ravi Shastri की अगुवाई में Indian cricket team ने कई इतिहास रचे, लेकिन कोई big trophy नहीं जीत पाई और अब ऐसे में biggest challenge इसी सूखे को खत्म करने की होगी.