scorecardresearch
 
Advertisement

Dhoni, Virat, Sachin सभी Cricket के इस Fan को देखकर हो जाएंगे हैरान, रखते हैं पूरा Collection

Dhoni, Virat, Sachin सभी Cricket के इस Fan को देखकर हो जाएंगे हैरान, रखते हैं पूरा Collection

रांची में क्रिकेट को लेकर दीवानगी कोई नई बात नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने शानदार करियर से ना सिर्फ भारत का नाम ऊंचा किया है, बल्कि रांची में भी युवाओं के लिए अवसर के द्वार खोले हैं. अब रांची का एक और क्रिकेट प्रेमी सुर्खियों में है. नाम ऋषि छाबड़ा है और इनका शौक क्रिकेट से जुड़े कई यादगार सामानों को संजोकर रखना. ऋषि ने महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों की जर्सी, ऑटोग्राफ और कैप समेत क्रिकेट से जुड़े कई यादगार सामानों का बेहतर कलेक्शन रखा है. ऋषि छाबड़ा के घर का एक बड़ा सा हॉल क्रिकेट कलेक्शन से भरा पड़ा हुआ है. कलेक्शन को बनाने में इनके दोस्तों का भी भरपूर सहयोग मिला है. लॉकडाउन की पाबंदियों के खत्म होने के बाद ऋषि छाबड़ा इन सभी सामानों के साथ एक एग्जीबिशन भी लगाने की चाहत रखते हैं.

Advertisement
Advertisement