scorecardresearch
 
Advertisement

मैच के दौरान आपस में क्यों भिड़ गए पाक-अफगान फैंस?

मैच के दौरान आपस में क्यों भिड़ गए पाक-अफगान फैंस?

शनिवार को इंग्लैंड के लीड्स मैदान में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भिडंत हुई. लेकिन स्टेडियम के बाहर भी अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच उस वक्त एक भिड़ंत देखने को मिली जब दोनों देशों के फैन्स आपस में ही भिड़ गए. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तानी फैंस 'जस्टिस फॉर बलूचिस्तान' के नारे लगा रहे थे. इससे पाकिस्तानी फैंस बौखला गए और अफगानी फैंस पर हमला कर दिया. जवाब में अफगान फैंस ने भी पाकिस्तानी फैंस की जमकर पिटाई कर दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लीड्स क्रिकेट मैदान के सुरक्षाकर्मियों ने मामले को शांत कराया. देखें वीडियो.

The World Cup 2019 encounter between Pakistan and Afghanistan on Saturday saw clashes erupting between fans from both the sides in Leeds. A number of videos have surfaced on social media platforms showing the violent clashes which are reported to have happened during the 1st half of the game. Reportedly, the fight broke out between the fans after a plane was flown which had Balochistan slogans. Apparently it was an unauthorised plane that flew over the stadium and political messages were visible. Leeds air traffic will investigate. Watch this video.

Advertisement
Advertisement