जिम्बाब्वे का हश्र देखकर इंग्लैंड के भी रोंगटे अभी से खड़े हो गये होंगे. दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से ही मुकाबला होना है. इंग्लैंड बेहतर रन रेट के बूते सेमी तक पहुंची है, जबकि भारत दहाड़ते हुए चार जीत के साथ. लीग खत्म होते-होते इंडिया का हर डिपार्टमेंट खरा दिख रहा है. यही बात डरा रही होगी इंग्लैंड को, माना कि वो टीम भी कम नहीं है. विक्रांत गुप्ता और वर्ल्ड चैंपियन सुनील गावस्कर के साथ मेलबर्न से देखिए विशेष कार्यक्रम.