ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है. शेन वॉर्न थाईलैंड में थे और वहां पर ही उन्हें हार्ट अटैक आया. इतने बड़े दिग्गज का यूं अचानक चले जाना हर किसी को हैरान कर गया. शेन वॉर्न ने चार दिन पहले अपनी एक पुरानी तस्वीर ट्वीट कर वजन कम कर अपने पुराने शेप में आने की बात कही थी. शेन वॉर्न के निधन पर सुनील गावस्कर ने कहा कि वो अपनी जिंदादिली के लिए जाने जाते थे. वहीं, हरभजन सिंह ने बताया कि शेन वॉर्न ने राजाओं की तरह खेल पर राज किया. देखें वीडियो.