scorecardresearch
 
Advertisement

शोएब अख्तर का लाइव इस्तीफा, वकार यूनुस का ट्वीट, देखें Ind-Pak मैच के 'आफ्टर-इफेक्ट्स'

शोएब अख्तर का लाइव इस्तीफा, वकार यूनुस का ट्वीट, देखें Ind-Pak मैच के 'आफ्टर-इफेक्ट्स'

24 अक्टूबर को दुबई में भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ लेकिन अभी तक दोनों टीनों के बीच हुई ये टक्कर खबरों में बनी हुई है. शोएब अख्तर के लाइव इस्तीफे से लेकर वकार यूनुस की माफी तक. पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाज़ी लगाने पर पिटाई की तस्वीरों से लेकर माफीनामे तक. वकार यूनिस ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर कहा रिजवान ने मैच के दौरान हिंदुओं के बीच पढ़ी नमाज मेरे लिए बेहद खास थी. इसके बाद तो इसपर बखेड़ा मचा ना सिर्फ वकार यूनुस वायरल हुए, बल्कि भयंकर ट्रोल भी हो गए और इसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर इसके लिए माफी मांगी. वकार ने लिखा था कि मैंने टीवी पर गहमा-गहमी में कुछ ऐसा कह दिया जो मैं नहीं कहना चाहता था.

Advertisement
Advertisement