दक्षिण अफ्रीका की नेशनल क्रिकेट टीम में आधिकारिक रूप से वर्ष 2016 में आरक्षण यानी 'कोटा सिस्टम' को लागू किया गया था, जिसे वहां Targets भी कहते हैं. Targets का मतलब होता है, रंगभेद के खिलाफ़ टीम में सभी नस्ल के खिलाड़ियों की भागीदारी को सुनिश्चित करना. इसके लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने एक विशेष कोटा सिस्टम बनाया. देखें वीडियो.