भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम इंडिया की टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. कोहली ने ये जानकारी ट्विटर से साझा की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- टी-20 वर्ल्डकप के बाद वो टी-20 में कप्तानी छोड़ देंगे. ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में वो कप्तान करते रहेंगे. कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये फैसला मुख्य कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा सहित कई अन्य खिलाड़ियों से सलाह लेने के बाद लिया गया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील मनोहर गावस्कर ने कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर क्या कहा, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र क्यो किया? देखें इस वीडियो में.