टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानि रविवार को भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है और उसने अबतक लगातार दो मुकाबले जीत लिए हैं. पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी. वहीं दूसरे मैच में भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से शिकस्त दी थी. ऐसे में भारतीय टीम को मुकाबला जीतने के लिए तीनों डिपार्टमेंट में बेहतर खेल दिखाना होगा. देखें पूरी खबर.
India have defeated Pakistan and the Netherlands in the T20 World Cup matches so far. Now, its time to have match with South Africa. The match will be played on Sunday at Perth Cricket Stadium. Watch this video for detailed information.