T-20 World Cup में पहले Pakistan और फिर NZ से मिली हार की वजह से Team India की लगातार आलोचना हो रही है. इस दौरान गुस्साए Cricket Fans के निशाने पर Indian Captain Virat Kohli भी हैं. इन सबसे इतर सरहद पार से एक Cricket Fan ने Virat का Support किया है. Cricket में दिलचस्पी रखने वाले Pakistan Singer Ali Zafar खुलकर Virat के Support में उतरे हैं. NZ से मिली हार के बाद Kohli के बचाव में उतरे Ali Zafar ने Social Media पर एक Post के जरिए उनका हौसला बढ़ाया है.