सिडनी में भारतीय टीम टी 20 वर्ल्ड कप खेलने पहुंची है और आयोजकों की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. भारतीय टीम ने आरोप लगाया है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्हें खराब खाना दिया गया. साथ ही होटल से 42 किलोमीटर दूर प्रैक्टिस वैन्यू था, जिसके बाद टीम इंडिया ने प्रैक्टिस नहीं किया. इन आरोपों के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मेहमाननवाजी को लेकर सवाल उठाए हैं.
The Indian team has arrived in Sydney to play the T20 World Cup and now questions are being raised about the arrangement of the organizers. The Indian team has alleged that they were given bad food during the practice session and the practice venue was 42 km away from the hotel.