एडिलेड हो और विराट का बल्ला कमाल ना करे, ऐसा कैसे हो सकता था. पाकिस्तान के बाद और पड़ोसी ने किंग कोहली का विराट रुप देखा. दूसरे छोर से विकेट गिरने का भी उन्होंने असर नहीं लिया और ना ही टीम की रन गति पर असर होने दिया. इस वर्ल्ड कप में ये उनका तीसरा अर्धशतक रहा. इस बार पचास का आंकड़ा 37 गेंदों पर पार हुआ. देखें ये वीडियो.