सीरीज़ का पहला मैच तो बारिश की वजह से धुल गया, अब फैन्स को उम्मीद है कि दूसरे टी-20 में थोड़ा एक्शन देखने को मिलेगा. लेकिन ऐसी उम्मीद कम ही लग रही है, क्योंकि जहां और जब दूसरा टी-20 होना है वहां पर भी बारिश के आसार हैं और इसका असर मैच पर पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 12 दिसंबर को Gqeberha में बारिश के आसार 80 फीसदी तक हैं. इनमें सबसे ज्यादा बारिश के आसार उसी दौरान हैं जब मैच होना है. यानी टीम इंडिया का दूसरा मैच भी बारिश की वजह से धुल सकता है.