भारत और पाकिस्तान के बीच आज मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. भारतीय बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाए रखा. पाकिस्तान ने 8 विकेट पर बनाए 159 रन और भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है.
India to chase 160 runs against Pakistan in its first match of T20 World Cup. Rohit Sharma, the captain of Indian Cricket Team won the toss and chose to bowl first. Pakistan managed to score 159 runs on 8 wickets. Watch detailed information in this video.