scorecardresearch
 
Advertisement

India VS England: सेमीफाइनल में हुई करारी हार से मिली क्या सीख?

India VS England: सेमीफाइनल में हुई करारी हार से मिली क्या सीख?

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते 168 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 24 गेंद बचे रहते ये मैच जीत लिया. इस करारी हार के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कमी कहां रह गई. देखें पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का क्या कहना है.

India suffered a humiliating defeat in the second semi-final of the T20 World Cup. England beat India by 10 wickets to make it to the final. Batting first, India scored 168 runs, in response, England won the match with 24 balls left without losing a wicket. After this defeat, now the questions arises where we loose. See what former cricketer Harbhajan Singh has to say.

Advertisement
Advertisement