scorecardresearch
 
Advertisement

T20 WC 2022: क्या पर्थ में रविवार को SA के खिलाफ होगी रनों की बारिश? वर्ल्ड चैंपियन सुनील गावस्कर के साथ देखिए विशेष

T20 WC 2022: क्या पर्थ में रविवार को SA के खिलाफ होगी रनों की बारिश? वर्ल्ड चैंपियन सुनील गावस्कर के साथ देखिए विशेष

अब आएगा असली मजा जब भारत के सामने होगी द.अफ्रीका. पर्थ में ये वो मैच है जो एक तरह से तय कर देगा कि पूल टोप कौन करेगा. वैसे दो जीत से इंडिया ने वर्ल्ड कप खेल रही टीमों को भयभीत बहुत किया है. हाई वोल्टेज मैच में पाकिस्तान पर जीत ने टूर्नामेंट में इंडिया के नाम का शोर मचाया. फिर नीदरलैंड के खिलाफ गेंदबाजों ने जोर दिखाया, विशाल जीत दिलाई उससे साख और बढ़ा है. क्या पर्थ में रविवार को SA के खिलाफ होगी रनों की बारिश? विक्रांत गुप्ता और वर्ल्ड चैंपियन सुनील गावस्कर के साथ देखिए विशेष.

Now the real fun will come when India will face D.Africa. This is the match in Perth which will in a way decide who will top the pool. With two victories, India has terrified the teams playing the World Cup. The victory over Pakistan in the High Voltage match raised India's name in the tournament. Then against the Netherlands, the bowlers showed emphasis, giving a huge victory, and the credibility increased further. Will it rain against SA in Perth on Sunday? Watch Vishesh with Vikrant Gupta and World Champion Sunil Gavaskar.

Advertisement
Advertisement