scorecardresearch
 
Advertisement

India Vs Pak महामुकाबले से पहले 'ओ भाई मुझे मारो' वाले मोमिन बोले - बारिश के लिए बाल्टी लेकर तैयार हैं

India Vs Pak महामुकाबले से पहले 'ओ भाई मुझे मारो' वाले मोमिन बोले - बारिश के लिए बाल्टी लेकर तैयार हैं

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले पाकिस्तान के मीम किंग मोमिन शाकिब (Momin Saqib) का वीडियो वायरल हुआ है. महामुकाबले से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'पाकिस्तान और इंडिया में फैंस काफी परेशान हैं कि कहीं बारिश ना हो जाए. मैंने उनसे कहा था पाकिस्तान और इंडिया के लोग बाल्टी और वाइपर ले आए, बारिश हुई भी तो हम पानी खुद निकाल देंगे.

Advertisement
Advertisement