पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 10 नवंबर (गुरुवार) को भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर होनी है. दोनों देशों के बीच यह महामुकाबला एडिलेड ओवल में होग. जो टीम जीतेगी वो फाइनल में जाएगी और यह मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा. वहीं आज होने वाले भारत के मैच से पहले शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के लिए संदेश दिया है. शोएब क्या कहा, देखें वीडियो.
Adelaide is all set to be the host for the second semi-final between India and England on Thursday with a spot in the summit clash up for grabs against Pakistan at the Adelaide Oval. Meanwhile Shoaib Akhtar has given a message for Team India. What Shoaib has said, watch this video to know.