scorecardresearch
 
Advertisement

T20 World Cup Final: फाइनल में पाकिस्तान का स्कोर रह गया कम? देखें क्या बोले सुनील गावस्कर

T20 World Cup Final: फाइनल में पाकिस्तान का स्कोर रह गया कम? देखें क्या बोले सुनील गावस्कर

इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है. मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में बेन स्टोक्स के नाबाद अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने 138 रनों का टारगेट 5 विकेट रहते हासिल कर लिया. मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में वे 137 रन डिफेंड करने में विफल रहे. पाकिस्तान की हार की वजह पर क्या बोले सुनील गावस्कर, देखें.

England has won the T20 World Cup 2022 title. In the final match played in Melbourne, England chased the target of 138 runs with 5 wickets in hand, courtesy of Ben Stokes' unbeaten half-century. Watch what Sunil Gavaskar said on the reason for Pakistan's defeat.

Advertisement
Advertisement