भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को सेमीफाइनल में भिड़ंत होगी और इसके लिए टीम इंडिया की ओर से पूरी तैयारियां की जा रही हैं हालांकि रोहित शर्मा का चोटिल होना भारत के लिए एक चिंता की बात जरूर रही है. दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी भी शानदार रही है और तो और केएल राहुल भी फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं. ऐसे में इंग्लैंड के लिए ये चिंता का विषय भी जरूर है.