टीम इंडिया ने वैसे तो विश्वकप 29 जून को जीता था, लेकिन बारबाडोस में ऐसा तूफान आया कि भारतीय टीम वहीं फंस गई. जिसके बाद कल सुबह भारतीय टीम की वतन वापसी हुई. कल पूरे दिन में तो टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की और शाम में फिर मुंबई में भव्य विजय परेड निकाला गया. इसके बाद क्या-क्या हुआ वो इस लाइव में आपको बताते हैं.