scorecardresearch
 
Advertisement

तो क्या वाकई वर्ल्ड कप के इन मुकाबलों में 'जानबूझकर' हारेगा भारत?

तो क्या वाकई वर्ल्ड कप के इन मुकाबलों में 'जानबूझकर' हारेगा भारत?

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली और सिकंदर बख्त ने पाक के एक टीवी चैनल पर कहा है कि वर्ल्ड कप में भारत कभी नहीं चाहेगा कि पाक टीम सेमीफाइनल में पहुंचे. उन्होंने कहा कि इसके लिए भारतीय टीम खराब प्रदर्शन कर सकती है और जानबूझकर बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैच हार सकती है, ताकि पाकिस्तानी टीम आगे न बढ़ पाए. पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ियों की इस तरह की बयानबाजी को लेकर क्या कह रहे हैं बोरिया मजूमदार और विक्रांत गुप्ता, देखिए इस वीडियो में.

A former Pakistani cricketer Basit Ali on Pakistani TV channel said that India is conspiring to make Pakistan lose. Indian is losing matches on purpose, just like New Zealand did in 1992, said Basit Ali. Ali adds further that India will intentionally lose to Bangladesh and Sri Lanka because they never want Pakistan to reach in the semifinals. Watch, what Boria Majumdar and Vikrant Gupta are saying upon this statement of former Pakistani cricketer Basit Ali.

Advertisement
Advertisement