scorecardresearch
 
Advertisement

मैनचेस्‍टर में महाविजय की तैयारी, गेल का गेमप्‍लान करना है फेल

मैनचेस्‍टर में महाविजय की तैयारी, गेल का गेमप्‍लान करना है फेल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया की गुरुवार को वेस्टइंडीज से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफड में भिड़ंत है. इस मैच में टीम इंडिया के सामने गेल का गेमप्‍लान फेल करने की चुनौती है. महाविजय की तैयारी कर रही टीम इंडिया  वेस्टइंडीज को मात देकर अपने जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं रोहित शर्मा के निशाने पर एक विराट रिकॉर्ड होगा. ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. इस पर आजतक संवाददाता विक्रांत गुप्‍ता बात कर रहे हैं हरभजन सिंह और आकाश चोपड़ा से.

Team India will look to maintain their unbeaten run in the World Cup 2019 as they gear up to face West Indies in their sixth game of the tournament in Manchester on Thursday. Challenge for team India is to fail the Chris Gayle game. On the other hand, Rohit Sharma will try to make record. This match is very important for India. Aajtak correspondent Vikrant Gupta giving more information from Manchester with cricketer Harbhajan and Akash Chopra.

Advertisement
Advertisement