भारतीय क्रिकेट टीम मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ 30 मार्च को पीसीए स्टेडियम में होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच यहां पहुंची. भारतीय क्रिकेटर शनिवार दोपहर यहां पहुंचे और सीधे टीम बस में बैठकर कड़ी सुरक्षा के बीच होटल पहुंचे, जहां पाकिस्तानी टीम भी ठहरी है. पाकिस्तान की टीम शुक्रवार को ही होटल पहुंच गई थी.