scorecardresearch
 
Advertisement

एशिया कप की जीत के बाद वर्ल्ड कप के लिए कितनी तैयार टीम इंडिया?

एशिया कप की जीत के बाद वर्ल्ड कप के लिए कितनी तैयार टीम इंडिया?

लंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. श्रीलंका की पूरी टीम 15.2 ओवरों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 6.1 ओवरों में यानी सिर्फ 37 गेंद पर बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. मल्टीनेशन टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार किसी टीम ने ऐसा किया है. शुभमन गिल 19 गेंद पर 27 और ईशान किशन 18 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे. मल्टीनेशन टूर्नामेंट यानी 3 या उससे अधिक देशों के बीच होने वाले वनडे टूर्नामेंट की बात करें, तो टीम इंडिया सबसे कम गेंदों में फाइनल जीतन वाली टीम बन गई है. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.

Advertisement
Advertisement