एक बार फिर गुरुवार को देश से भागे हुए बिजनेस मैन विजय माल्या ओवल में हो रहे भारत-श्रीलंका मैच के दौरान दिखे. इस मौके पर आजतक-इंडिया टूडे की टीम ने विजय माल्या से कुछ कड़े सवाल किए. जब हमारे रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या वो भारत आना चाहेंगे? तो इसके जवाब में विजय माल्या ने टीम को झिड़कते हुए कहा-क्या ये सवाल पूछने लायक है? उन्होंने कहा कि अगर क्रिकेट या किसी और विषय के बारे में पूछना है तो पूछो, इतना कहकर वो आगे बढ़ गए.इससे पहले बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देखने पहुंचे थे बैंकों का हजारों करोड़ बकाया लेकर चंपत हो चुके यूबी ग्रुप के पूर्व चेयरमैन विजय माल्या.