गॉल टेस्ट जीतने के बाद श्रीलंका में क्लीन स्वीप के आसार बढ़े हैं, तो पहली बार टीम इंडिया तीन या तीन से ज्यादा टेस्ट की सीरीज में भारत कभी भी क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है. साल 2015 में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था. साल 2015 में गॉल में हार गया था भारत. हालांकि इस बार भारत श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर सकता है. इसकी वजह यह है कि भारत ने इस बार पहला टेस्ट बड़े अंतर से जीता है. क्लीन स्वीप की हसरत जो 2015 में रह गई थी, वो अब इस बार पूरी होगी. 4 दिन में श्रीलंका का काम तमाम करके विराट ने अपना इरादा जता दिया है. मेजबान का हाल इतना बेहाल हुआ कि उसके बल्लेबाज दोनों पारियां मिलाकर भी भारत की पहली पारी की बराबरी तक नहीं कर सके. भारत ने पहली पारी में 600 रन बनाए, तो वहीं श्रीलंका के पहली पारी में 291 रन बने. दूसरी बार 245 पर ही ढेर हो गया मेजबान यानी दोनों पारियों में कुल 536 रन बनाए. देखिए पूरा वीडियो.....