क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम का चयन कर खिलाड़ियों की घोषणा हो गई है. खिलाड़ियों के नाम सामने आने के बाद से ही देशभर में विश्व कप को लेकर उत्साह बढ़ता ही जारहा है. विश्व कप 2019 का आगाज़ 30 मई से इंगलैंड में होने जारहा है. इस बार भारत की ओर से 15 सदस्यीय टीम की मेजबानी विराट कोहली करेंगे. विश्व कप को लेकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आजतक के कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि इस बार उनकी जीत के लिए रणनीति क्या होगी और टीम में कौनसा खिलाड़ी ट्रंप कार्ड साबित होगा?
Since the names of the players have been revealed, the excitement for the World Cup has been increased around the country. World Cup 2019 is scheduled to be held in England from May 30. This time Virat Kohli will head a 15 member Indian team for world cup. In an exclusive interview with Consulting Editor of AajTak, Boria Majumdar, Virat Kohli talks about his game plan for the World Cup.