ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में विराट कोहली फिर विवादों में घिर गए. विराट महज 36 रन बनाकर आउट हो गए थे. आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम जाते वक्त जब दर्शकों ने उनपर फब्तियां कसी तो वे भड़क गए और उनसे लौटकर उन्हें घूरने लगे. स्थानीय अधिकारियों को बीच-बचाव करना पड़ा. इससे पहले बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कॉस्टंट्स को धक्का मारने के कारण विराट पर 20% मैच फीस का जुर्माना लगा था.