scorecardresearch
 
Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 'विराट' टीम की क्या कमियां हुईं Expose?

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 'विराट' टीम की क्या कमियां हुईं Expose?

शनिवार को भारत और अफगानिस्तान का मैच शुरू होने से पहले हर कोई यही कह रह था कि पांच मैच हार चुका अफगानिस्तान भारत का शायद ही मुकाबला कर पाएगा. लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो अफगानिस्तान की जबरदस्त क्रिकेट देख कर सबकी आंखें खुली रह गईं. अफगानिस्तानियों ने भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को आसानी से आउट कर दिया. जिसके बाद भारत का मिडिल ऑर्डर जैसे-तैसे पारी को पूरा कर पाया. मगर भारतीय गेंदबाजों ने अपना दम दिखाते हुए एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया और जीत के क्रम के बरकरार रखा. लेकिन इस मुकाबले के साथ ही भारतीय टीम की कई सारी कमियां उजागर हुंई. क्य़ा हैं ये कमियां, साउथहैंपटन से बता रहे हैं विक्रांत गुप्ता.

The cricket match, played between India and Afghanistan on Saturday, surprised every one. Team Afghanistan showed great cricketing talent against team India. They broke the top batsmen of Indian team like cup of cake. However Indian bowlers somehow managed to defend the score and India won the match. With this breath-stopping match, some flaws of Indian team have been exposed, what are these flaws, Vikrant Gupta will tell you in the video.

Advertisement
Advertisement