अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनोंं से मात दी. अब फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर इंग्लैंड से होगी. भारतीय टीम की जीत के हीरो कप्तान यश धुल रहे, जिन्होंने 110 रनोंं की शानदार पारी खेली. 4 साल की उम्र में मां ने पहचानी थी प्रतिभा, बेटे के खेल के लिए पिता ने छोड़ी नौकरी, आज Under-19 World Cup में चमक रहे हैं Yash Dhull. क्या है यश धुल की पूरी कहानी? देखिये.