भारतीय क्रिकेट में इस वक्त कप्तान के नाम को लेकर काफी हलचल है. पिछले एक साल में अलग-अलग फार्मेट में करीब आधा दर्जन कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम में बदल चुके हैं. और अब ये सिलसिला जारी है. ऑलराउंडर क्रिकेटर और भारतीय कप्तान, रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच के पहले COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. अब सवाल ये खड़ा हो गया है कि कौन करेगा भारतीय टेस्ट मैच की कप्तानी? बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम 1 जुलाई से बर्मिंघम में होने वाले पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. ज्यादा जानकरी के लिए देखें ये खास शो.