भारतीय क्रिकेट टीम में बवंडर पैदा हो गया. विराट कोहली को जिस तरह वनडे की कप्तानी से हटाया गया, उसने विकट स्थिति पैदा कर दी. साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसने बातों को और भी बढ़ा दिया. अफ्रीका दौरे से पहले सेलेक्टर्स ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए विराट कोहली से कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को सौंप दी थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस निर्णय को लेकर एक बयान दिया था. जो विराट की बात का विरोधाभास है. अब सवाल ये है कि सौरव गांगुली ने इस मामले पर चुप्पी क्यों साधी हुई है. देखें क्रिकेट अड्डा.