scorecardresearch
 
Advertisement

IND Vs SL: 7 विकेट से विजयी भारत, 'हिटमैन' बने मैच के हीरो

IND Vs SL: 7 विकेट से विजयी भारत, 'हिटमैन' बने मैच के हीरो

भारत ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से मात देकर अपना विजयी क्रम जारी रखा. भारत की इस जीत के हीरो रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी रही, जिन्होंने श्रीलंका को विजयी विदाई नहीं लेने दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को एंजेलो मैथ्यूज (113) ने बेहतरीन पारी खेल संकट से निकालते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रनों का सम्मानजनक स्कोर दिया. भारत ने राहुल और रोहित के शतकों के दम पर इस लक्ष्य को 43.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

India defeated Sri Lanka by 7 wickets in their final league match of the 2019 Cricket World Cup at Leeds on Saturday. Chasing the target of 265 runs, Rohit Sharma and KL Rahul dominated the bowling attack of Sri Lanka to add 189 for the first wicket off 30.1 overs. Opener Rohit Sharma scored his 3rd successive hundred in this World Cup, his 6th in World Cups and his 27th in an illustrious ODI career.

Advertisement
Advertisement