scorecardresearch
 
Advertisement

World Cup 2019: भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

World Cup 2019: भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

India Vs Bangladesh match: भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत द्वारा रखे गए 315 रनों के लक्ष्य के सामने बांग्लादेश ने काफी संघर्ष किया, लेकिन 48 ओवरों में सभी विकेट खोकर 286 रन ही बना सकी. इस जीत के बाद भारत के आठ मैचों में छह जीत, एक हार और एक रद्द मैच के बाद 13 अंक हो गए हैं. वह दूसरे स्थान पर ही कायम हैं. बांग्लादेश को इससे झटका लगा है. इस हार से वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है. देखें विक्रांत गुप्ता और हरभजन सिंह का मैच विश्लेषण.

India Vs Bangladesh cricket match: India registered 28 run victory over Bangladesh at Edgbaston on Tuesday to enter the semifinals of the 2019 Cricket World Cup. India have now reached the semi-finals in three successive World Cups. They won the tournament in 2011, lost to Australia in the semifinals in 2015 and now have the chance to win their 3rd World Cup. Watch this video to know what Harbhajan Singh and Vikrant Gupta have to say on the victory.

Advertisement
Advertisement