World Cup जीतने से टीम इंडिया अब बस दो कदम दूर है. मैनचेस्टर में खेला गया भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला सेमीफाइल मंगलवार को बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया. मैच रिजर्व डे यानी आज खेला जाना है. न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे. आज मैच इसी स्कोर से शुरू होगा और बचे हुए ओवर्स खेले जाएंगे. इस बीच विराट कोहली वर्ल्ड कप जीतने के लिए 'वर्ल्ड कप देवा' की पूजा-अर्चना करने में जुट गए हैं! नहीं समझ आया? देखिए सॉ शायरी में हमारी ये खास पेशकश.
Rain forced to call off the New Zealand Vs India 1st semi final match on Tuesday. After 46.1 overs, New Zealand scored 211 runs at the loss of 5 wickets. The match will resume today, that is the scheduled reserve day. India is only one step away from World Cup final. In between all of this, Virat Kohli is praying to 'World Cup Deva'! To know more, watch So Shayari.