मोहम्मद शमी की हैट्रिक के दम पर टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया को खासी मेहनत करनी पड़ी. अफगानिस्तान और भारत के बीच खेला गया यह मैच बेहद रोमांचक रहा. रोज बाउल मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अफगानिस्तान के सामने 225 रनों का टारगेट रखा था. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 213 रन ही बना सकी. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया. देखें वीडियो.
India on Saturday won a thriller against Afghanistan in their 5th match of the 2019 Cricket World Cup as Mohammed Shami became only the 2nd Indian bowler to record a World Cup hat trick. India defeated Afghanistan by 11 runs. Watch this video for more details.